नाम - अंजनी कुमार उपाध्याय
जन्म - 16 जनवरी 1963
जन्म स्थान - बरहज, देवरिया, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम - श्री मोती बीए
माता का नाम - श्रीमती लक्ष्मी देवी उपाध्याय ।
प्रारंभिक शिक्षा- श्रीकृष्ण इंटरमीडिएट कालेज आश्रम, बरहज, देवरिया ।
स्नातक - बुद्ध पोस्ट ग्रेजुएट कालेज कुशीनगर ।
पोस्ट ग्रेजुएट - हिंदी में फिरोज गांधी कालेज, रायबरेली ।
मनोविज्ञान में परास्नातक, बुद्ध पोस्ट ग्रैजुएट कालेज कुशीनगर ।
1982 से लेकर के उन्नीस सौ अट्ठासी तक राजकीय निर्माण कार्य में सहायक।
1989 में संपदा का संपादन, नागार्जुन, डा क्षेमचंद सुमन, डाक्टर शंभू नाथ सिंह, त्रिलोचन शास्त्री, सत्येंद्र मिश्र, रामदरश मिश्र एवं पिता श्री मोती बीए के साथ सहायक संपादक का कार्य ।
साथ ही साथ ज्योतिषाचार्य का कार्य।
अवैतनिक शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य, अग्रसेन इंटर कालेज लखनऊ, मदन मोहन मालवीय इंटरमीडिएट कालेज, गोरखपुर, सरोजनी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरहज ।
विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान में अध्यापन कार्य ।
श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कालेज आश्रम, बरहज, देवरिया में अध्यापन। प्रधानाचार्य, बाबा बैद्यनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगनी सोंहौली।
श्री मोती बीए के साथ फिल्मों में निर्माण कार्य - ठकुराइन, चंपा चमेली और गजब भईले रामा में फिल्म निर्माता के पी शुक्ला, राकेश पांडे, सुजीत कुमार, पद्मा खन्ना, रवींन्द्र जैन के साथ कला और संस्कृति पर कार्य । श्री मोती बीए की फिल्म मातृमंदिर, और ‘प्रेम प्रेम है’ के निर्माण कार्य जारी।
श्री मोती बीए वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग और उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत।
श्री मोतीलाल वेलफेयर सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी ।
जवाहर प्रकाशन बरहज देवरिया के स्थापना में बहुमूल्य योगदान
तथा उसके पदाधिकारी ।
श्री मोती बीए पुस्तकालय के अध्यक्ष ।
श्री मोती बीए द्वारा स्थापित संपदा न्यूज के संचालक एवम संपादक प्रमुख ।
संपदा न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ।
रेडियो मोती के प्रमुख डायरेक्टर।
पत्रकारिता में, ‘‘जुल्म से जंग, हम वतन, न्यूज एक्सप्रेस चैनल में प्रमुख रूप से रिपोर्टिंग, महाखबर, स्वतंत्र चेतना एवं अन्य दैनिक समाचार पत्र’’ में भी सक्रिय पत्रकारिता ।
स्वतंत्र रूप से लेखन कार्य । कविता, कहानी, आलोचना, समालोचना, निबंध, संस्मरण, ऐतिहासिकता और धार्मिक स्थलों के खोज पर विस्तृत रिपोर्ट ।
संपदा न्यूज के वेबसाइट के ओनर।
श्री मोती बीए के समस्त फिल्मों और गीतों के संकलन कर्ता ।
संपदा के वेबसाइट पर सी मोती बीए . की पुस्तकों का प्रकाशनकर्ता।
निवास - श्री मोती बीए निवास, नंदना पश्चिमी, बरहज, देवरिया, उत्तर प्रदेश 274001
0 Comments