Anantpeeth Ashram, Barhaj
-Anjani Upadhyay
योगीराज अनंत महाप्रभु 1898 में अयोध्या के संत बाबा लाल दास के साथ बरहज नगर में आए उस समय अनंत महाप्रभु की अवस्था 99 वर्ष की थी।
योगिराज अनंत महाप्रभु
बरहज नगर के बीच बेचु साहू के बगीचे में अनंत महाप्रभु ने अपनी तपस्थली बनाई।
1898 से लेकर 1938 तक 40 साल अनंत महाप्रभु ने आश्रम स्थित गुफा में रहकर अपनी साधना किया। महाप्रभु के शरीर से ओम का प्रणाव होता था जिसकी ध्वनी दूर दूर तक सुनाई देती थी। क्योकि निर्जन बन में महाप्रभु की साधना चल रही थी बेचू साहू ने अपना पूरा बगीचा अनंत महाप्रभु को सौंप दिया।
यह कहते हुए की अब आप बरहज मे ही रहे।
महाप्रभु की दिनचर्या के बारे में जानकारी मिलती है सुबह एक पाव गाय का मठ्ठा और बेल का पत्ती खाकर रहते थे।
भक्तों ने अनंत महाप्रभु से कहा कि बाबा आप कहते तो आपको एक गाय और बछड़ा दे देते जिससे कि आपके दूध और मठ्ठे का काम चलता महाप्रभु ने भक्तों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि गाय रखने पर मुझे साधना छोड़कर खांची और खुरपी लेकर घूमना पड़ेगा ।
इसलिए मुझे साधना करने दें अनंत महाप्रभु की बात दूर दूर तक फैल गयी थी महाप्रभु की गुफा में माता सरयू जी स्वयं आकर अपने पुत्र महाप्रभु को स्नान कराती थी महाप्रभु की यौगिक साधना को सुनकर प्रोफेसर राममूर्ति जो भारत के जाने माने पहलवान थे महाप्रभु की शरण में आये और महाप्रभु से कुछ जानने की जिज्ञासा की महाप्रभु ने अपने दाहिने पैर के दाहीने अंगुठे को प्रस्फुटित किया और कहा यह यौगिक क्रिया है।
जिस पर प्रोफेसर राममूर्ति पहलवान ने कहा कि बाबा हम इस अंगुठे को रोक देगे महाप्रभु ने कहा अंगुठा छुने का प्रयास मत करो इस अंगूठे के सामने भारत माता झुक जाएंगी यह वाक्य उन्होंने इसलिए कहा उस समय प्रोफेसर राममूर्ति भारत केसरी थे। प्रोफेसर राममूर्ति महाप्रभु की बात को समझ गये और प्रणाम करके अर्शीर्वाद लिया वापस चले गए।
इसी तरह कि एक घटना सुनी जाती है कि एक फकीर चंबल लेकर भिक्षा की याचना करता हुआ महाप्रभु की गुफा के सामने आवाज लगाई क्योंकि भी अपने आप में सिद्ध था।
महाप्रभु गुफा से निकले और फकीर की चंबल में चावल देते हुए कहा कि मेरे पास यही उपलब्ध है आप इसे स्वीकार करें।
फकीर इस बात पर अड़ गया कि जब तक चंबल भरेगा नहीं तब तक मैं वापस नहीं जाऊंगा फिर क्या था दोनों सिद्ध फकीर और अनंत महाप्रभु की जोर आजमाइश प्रारंभ हो गई।
देखते ही देखते ना फकीर का चंबल भरा और ना बाबा के मुठ्ठी का चावल खत्म हो यह घण्टों तक चलते रहा।
महाप्रभु ने अपनी यौगिक क्रिया से फकीर के चंबल को भरते हुए इतना चावल दिया जिसमें फकीर के कमर तक चावल से ढक गई।
फकीर ने चंबल हटाकर महाप्रभु के चरणों में गिरकर प्रणाम किया और बार-बार क्षमा की याचना की कहा कि मुझसे यह भूल हो गई आप वास्तव में बहुत पहुचे हुए सन्त हैं।
यह घटना का उल्लेख इस प्रकार है महाप्रभु सायंकाल बैठकर प्रतिदिन आसपास के लोगों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाते थे एक दिन अचानक कथा के बीच एक बिगड़ैल सांड आ पहूॅचा महाप्रभु ने इशारा करते हुए उसे दूर जाने के लिए कहा लेकिन सांड अपनी सीमाओं से मिट्टी कुरे देते हुए बैठे हुए लोगों के तरफ चल पड़ा महाप्रभु उठे और सांड के दोनोें सिघों को पकड़कर खेलते हुए 50 मीटर पीछे करके और मात्र उसकी पीठ पर हल्का सा बल प्रयोग किया सांड घुटने के बल बैठ गया उठने के बाद चिल्लाकर जोर से भागा तब से लेकर जब तक महाप्रभु आश्रम परिसर में थे कभी नहीं दिखा महाप्रभु को श्रीमद्भागवत के 18000 श्लोक कंठस्थ थे।
महाप्रभु के यौगिक क्रियाओं के साथ आध्यात्मिक सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अच्छी रुची थी मरने से पहले अनंत महाप्रभु ने बालक राघवेन्द्र को अपनी गद्दी का उत्तराधिकारी घोषिक किया महाप्र्रभु के मरणोपरांत बाबा राघव दास यहां आए महाप्रभु के कथना अनुसार यहां के स्थानीय लोगों ने बालक राघवेंद्र को उत्तराधिकारी बनाकर बाबा राघवदास नाम दिया ।
सम्पदा एक्सक्लूसिव
माॅ सरयू के अवतरण की कथा
माॅ सरयू और माॅ गंगा के संगम की मार्मिक कथा
विष्णु के नेत्र से निकलने के कारण माॅ सरयू को नेत्रजा, वशिष्ठ के प्रयास से अवतरण होने के कारण वाशिष्ठी, मानसरोवर से निकलने के कारण मानसी, इसके अतिरिक्त नन्दिनी, बाण गंगा और घाघरा भी कहा जाता है।
-अंजनी कुमार उपाध्याय
कितनी बड़ी विडम्बना है कि करोणों वर्ष से बहती आ रही सरयू माॅ का वास्तविक इतिहास जब सम्पदा टीम ने जानना चाहा तब इसका इतिहास नेट पर भी खोजने पर वास्तविक रूप से नहीं मिला। सैकड़ों विद्वानों ने इस सन्दर्भ में अनभिज्ञता जाहिर की। इसे हमें पूरी तरह जानने की प्रेरणा बरहज के संत तुलसीदास घाट पर नगरपालिका अध्यक्ष अजीत जायसवाल द्वारा आयोजित माॅ सरयू की आरती में सुनने के बाद मिली। इसके लिये सम्पदा टीम नगरपालिका अध्यक्ष अजीत जायसवाल और आचार्य कृपानारायण मिश्र का आभारी है जिनके कारण आज माॅ नेत्रजा का इतिहास सम्पदा विश्व पटल पर डाल रही है। माॅ सरयू के अवतरण की कथा सबसे पहले आचार्य कृपानारायण मिश्र ने अपनी पुस्तक में संकलित किया है। यह एक विलक्षण कार्य है। इस कार्य में आचार्य कृपानारायण मिश्र ने आनन्द रामायण के यात्रा काण्ड का सन्दर्भ दिया है। इसमें कोई शक नहीं कि मानसरोवर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के क्षेत्र में सरयू तट पर स्थित बरहज का सम्पदा न्यूज चैनल, आज माॅ नेत्रजा का वास्तविक इतिहास नेट पर स्थापित कर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।
आर्य संस्कृति में वेदों के प्रभाव को देखते हुये शंखासुर व्यथित हो गया। वह वेदों का हरण कर लिया। समस्त पृथ्वी पर त्राहि-त्राहि मच गयी। समस्त ऋषि जन ब्रहमा जी के शरण में गये। ब्रहमा जी ने उनकी व्यथा से द्रवित होकर विष्णु से शंखासुर के बध की याचना की। विष्णु जी ने शंखासुर का बध किया। बध के बाद जब वेद पुनः ब्रहमा जी के सामने आया तो उनकी हार्दिकता और विहवलता देखकर विष्णु जी के नेत्रों में आॅसू आ गये। ये अश्रु कही पृथ्वी पर गिरकर प्रलय न मचा दें यह सोचकर ब्रहमा जी ने उसे अपने कमंडल में ले लिया। करोड़ों वर्ष तक ब्रहमा जी के कमंडल में रहने के बाद भगवान विष्णु के अश्रु ने अपने को स्थापित करने की याचना ब्रहमा जी से किया। ब्रहमा जी ने उसे मानसरोवर में ले जाकर स्थापित कर दिया। मानसरोवर का उस समय नाम बिन्दुसर था। इस स्थान पर कई पीढ़ी बाद इसी वंश के राजा मान्धाता ने तपस्या की और इसका नाम मानसरोवर रखा था।
सूर्य वंशी शासक मनु ने अयोध्या नगरी बसाई। उनके वंशज इक्ष्वाकु को अयोध्या में माॅ सरयू की आवश्यकता महसूस हुई। वशिष्ठ की प्रेरणा से इक्ष्वाकु ने शंकर जी की आराधना की। मानसरोवर से माॅ सरयू प्रकट हुई, इनकी विनती को स्वीकार किया और वहाॅ से सरयू की धारा फूट निकली। इस प्रकार इस पृथ्वी पर सर्व प्रथम माॅ सरयू का आगमन हुआ, जो मानसरोवर से निकल कर इक्ष्वाकु के इच्छानुसार उनके रथ का अनुगमन करती हुयी कतरनियाघाट से उ0प्र0 में प्रवेश कर गयी। नेपाल में इन्हें करनाली या कौरियाला नाम से जाना गया। माॅ सरयू इक्ष्वाकु के इच्छानुसार उनके रथ के पीछे-पीछे बढ़ती गयीं। वह बाणों से मार्ग बनाते गये। इस कारण इनका एक नाम बाण गंगा भी बाद में पड़ गया। यह ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को अयोध्या पहुॅची। पुनः इक्ष्वाकु के इच्छानुसार दोहरीघाट, बरहज, भागलपुर, बलिया होते हुए बंगाल के समुद्र में जाकर मिल गयीं। मा सरयू की सहायक नदियाॅ शारदा नेपाल में, बूढ़ी सरयू अयोध्या में, अचिरावती अर्थात राप्ती बरहज में, हिरण्यवती अर्थात छोटी गण्डक चुरियाॅ में आकर मिली। माॅ सरयू के आगमन के कई हजार वर्ष बाद इसी कुल में उत्पन्न राजा भगीरथ ने गंगा को पृथ्वी पर लाने का प्रयास किया और सफल रहे। माॅ गंगा, माॅ सरयू से बलियाॅ में मिलीं।
मार्मिक प्रसंग माॅ गंगा के मिलन का है। माॅ गंगा का अवतरण भगवान विष्णु के पाॅव से जबकि माॅ सरयू का अवतरण भगवान विष्णु के नेत्र से है। दोनों नारायणी हैं। एक पिता की सन्तान होने से सगी बहनें हैं। नेत्र का स्थान ऊचा होने से सरयू बड़ी बहन हैं। गंगा छोटी बहन हैं। ऐसा कथाओं में वर्णित है कि माॅ गंगा को भगवान शंकर ने वरदान दिया था कि कोई भी नदी तुमसे मिलने पर संगम के बाद नाम गंगा का ही लिया जायेगा। वैसे विष्णु के नेत्र से निकलने के कारण माॅ सरयू को नेत्रजा, वशिष्ठ के प्रयास से अवतरण होने के कारण वाशिष्ठी, मानसरोवर से निकलने के कारण मानसी, इसके अतिरिक्त नन्दिनी, बाण गंगा और घाघरा भी कहा जाता है। इक्ष्वाकु के 19 वीं पीढ़ी में भगीरथ आये। इनके प्रयास से गंगा आयीं। भागीरथी होने के कारण माॅ गंगा राज कन्या है। वाशिष्ठी होने के कारण माॅ सरयू गुरू कन्या हैं। अपनी छोटी बहन गंगा को पाकर माॅ सरयू ने अपने अंक में भर लिया। माॅ गंगा राज कन्या ‘भागीरथी’ होने के कारण गुरू कन्या माॅ सरयू ‘वाशिष्ठी’ के चरणों में लिपट गयीं। बड़ी बहन माॅ सरयू की नेत्रों में प्रेमाश्रु छलक आये। अपनी प्रिय छोटी बहन माॅ गंगा को अपने हदय से लगाती हुयी माॅ सरयू ने आशीर्वाद दिया कि यहाॅ से आगे अब गंगा नाम ही संसार लेता रहेगा। यह भक्तिदायिनी माॅ सरयू के अवतरण की कथा को आनन्द रामायण के यात्रा काण्ड के 4 सर्ग के अनुसार मुद्गल ऋषि ने श्री राम को सुनाया था।
यह है माॅ सरयू का महात्मय, जो बरहज को अपने प्रभाव से इतना सिद्ध बना दिया कि यह क्षेत्र ही सिद्ध संतों का एक आश्रम बन गया। सरयू तट पर स्थित बरहज में सम्पदा का उद्गम है यह सम्पदा अपना सौभाग्य समझता है और माता सरयू का नमन करता है।
0 Comments